वाराणसी। बीएचयू के कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन ने शनिवार को महिला महाविद्यालय की संकाय सदस्यों के साथ संवाद किया। महाविद्यालय के सभागार में आयोजित संवाद कार्यक्रम में कुलपति ने शिक्षिकाओं से उनकी समस्याएं जानीं तथा उन्हें पेश आने वाली चुनौतियों के बारे में चर्चा की।

प्रो. जैन ने कहा कि चाहे कोई भी संस्थान हो, चुनौतियां सभी जगह होती हैं, लेकिन हमें चाहिए कि हम कमियों व सीमाओं से स्वयं व हमारी कार्यक्षमता को प्रभावित न होने दें तथा सकारात्मक पहलुओं पर ध्यान केन्द्रित करते हुए कार्य करें। प्रो. जैन ने महिला महाविद्यालय की संकाय सदस्यों की क्षमताओं व उपलब्धियों को प्रमुखता से प्रचारित करने पर ज़ोर दिया। उन्होंने कहा कि काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के सदस्य के रूप में हमारी पहली ज़िम्मेदारी विद्यार्थियों के हित को सर्वोपरि रखते हुए कार्य करना है और अगर हम सिर्फ अपने कर्तव्य को सामने रखकर कार्य करेंगे तो मुश्किलों से प्रभावित नहीं होंगे।
कुलपति ने कहा कि विद्यार्थियों के हित व शिक्षक-शिक्षिकाओं के कल्याण की दिशा में विश्वविद्यालय द्वारा अनेक नई पहल की गई हैं। उन्होंने अपील की कि विश्वविद्यालय के सदस्य इन नई पहलों का लाभ लेते हुए विश्वविद्यालय की प्रतिष्ठा व ख्याति को नए शिखर पर ले जाने में योगदान दें। इस अवसर पर कुलसचिव प्रो. अरुण कुमार सिंह व महिला महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. इनु मेहता भी उपस्थित रहीं।