वाराणसी। बीएचयू के विज्ञान संस्थान के सांख्यिकी विभाग के आठ छात्र-छात्राओं का चयन राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न विभागों में सहायक निदेशक जनगणना (तकनीकी) के पद पर हुआ है। देश भर से इस पद पर 25 छात्र चुने गए हैं।
विभाग की ओर से जारी सूचना के मुताबिक संस्थान के प्रियांशु तिवारी, प्रज्ञा सिंह,प्राची अग्रवाल, अंकिता चतुर्वेदी, राहुल श्रीलास्तव, शिवांशु कुमार, अंजलि यादव और अंगद सिंह का चयन इस पद पर हुआ है। ये छात्र संस्थान से परास्नातक अथवा पीएचडी उपाधि प्राप्त हैं। संस्थान ने इन छात्रों को सम्मानित करने का फैसला किया है।