वाराणसी। बीएचयू में विभिन्न खेलों के लिए ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर शुरू हो रहे हैं। इनमें विश्वविद्यालय के अलावा आसपास रहने वाले छात्र भी प्रशिक्षण ले सकते हैं। खिलाड़ी छात्र-छात्राओं की उम्र 14 वर्ष से ऊपर होनी चाहिए।
विश्वविद्यालय क्रीड़ा परिषद के महासचिव प्रो. अभिमन्यु सिंह ने बताया कि परिसर में विभिन्न शिविरों में हॉकी, एथलेटिक्स, वॉलीबॉल, क्रिकेट, भारोत्तोलन और तैराकी का प्रशिक्षण शिविर दिया जाएगा। शिविर का शुभारंभ 24 मई को किया जाएगा।
प्रो. सिंह ने बताया कि एथलेटिक्स के लिए 23 मई शाम को 5:30 बजे तक डॉ खुर्शीद अहमद, क्रिकेट के लिए 27 मई शाम को 3:30 बजे तक डॉ वैभव राय, भारोत्तोलन के लिए 23 मई शाम को 4:30 बजे तक प्रमोद यादव, वॉलीबॉल के लिए 23 मई शाम को 5:30 बजे तक रोबिन कुमार सिंह से संपर्क कर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। हॉकी का प्रशिक्षण शिविर चार मई से प्रारंभ हो चुका है । इच्छुक छात्र और छात्राएं शाम को 5:30 बजे संबंधित खेल के इंचार्ज डॉ प्रदीप खालको से संपर्क कर सकते हैं। हॉकी प्रशिक्षण में 12 वर्ष से ऊपर के छात्र, छात्राएं शामिल हो सकते हैं। परीक्षण निःशुल्क होगा l प्रो. सिंह ने बताया कि शिविर की अवधि एक महीने है और यह सुबह-शाम दोनों समय आयोजित होगा।
तैराकी में भी विशेष ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन
कोरोना के चलते लगभग दो साल बाद तैराकी का भी प्रशिक्षण शुरू हो गया है। प्रो. सिंह ने बताया कि तैराकी के विशेष ग्रीष्मकालीन शिविर में शामिल बच्चों को नया कौशल सीखने के साथ-साथ अन्य बच्चों के साथ घुलने मिलने का भी मौका मिलेगा। यह शिविर उन बच्चों को भी सहायता प्रदान करने में मदद करेगा जो तैराकी को पेशे के रूप में लेने में रुचि रखते हैं। साथ ही उन्हें विभिन्न प्रतियोगिताओं के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने में मदद करेगा। तैराकी प्रशिक्षण शिविर 24 मई से 24 जून तक चलेगा। यह प्रतिदिन सुबह 8:15 से सुबह 9:00 बजे तक (45 मिनट) रहेगा। इस शिविर में भाग लेने के लिए पंजीकरण शुल्क दो हजार रुपये प्रति सदस्य है। कैंप की संयोजक डॉ. कविता वर्मा हैं। विशेष ग्रीष्मकालीन शिविर सदस्यता फॉर्म शुल्क 50रुपये है, जिसे प्रातः 8:00 – 9 :00 तथा सायं 4:00 – 5:00 तक तरण ताल कर्यालय से प्राप्त किया जा सकता है।।