वाराणसी। बीएचयू के प्रबंध शास्त्र संस्थान में रण संग्राम 7.0 का समापन शनिवार को धमाकेदार अंदाज में हुआ। दो दिनों तक चली इस स्पर्धा में संस्थान के छात्रों ने प्रतिस्पर्धाओं का बेहतर प्रबंधन कर दिखाया।
संस्थान के छात्र प्रबंधन क्लब “कल्पवृक्ष” की ओर से आयोजित इस रण संग्राम का दूसरा दिन शानदार स्पर्धाओं का था। प्रथम भाग की पहली स्पर्धा फिनालिसिस- एक वित्तीय केस स्टडी प्रतियोगिता थी जहां सभी प्रतिभागियों को एक केस दिया गया था, जिस पर उन्हें शोध कार्य और प्रस्तुतियाँ देनी थी। इसके बाद पिक्सल्स- टेल योर स्टोरी विथ जस्ट वन क्लिक, डेटा विज़ुअलाइजेशन जहां प्रतिभागियों को उन्हें दिए गए डेटा का प्रदर्शन करना था और पाइरेट्स ऑफ सिलिकॉन वैली जिसमें प्रतिभागियों को विभिन्न टीवी चैनलों से संबंधित कृत्यों को प्रस्तुत करना था।
दूसरे भाग में प्रोमोटिकॉन, ऑनलाइन गेम, ऐडमैश-शो जो कि एक ‘विज्ञापन बनाने की प्रतियोगिता’ थी, और ब्रेकिंग ब्रैट, जहां प्रतिभागियों को किसी भी अनैतिक उत्पाद/सेवा के लिए रणनीति तैयार करने की आवश्यकता थी, जो इस धारणा पर आधारित था कि उक्त उत्पाद/सेवा को वैध किया जाना है, जैसे कार्यक्रम शामिल थे। दिन का आखिरी कार्यक्रम फॉर्मलज था- जहां प्रतिभागियों को एक कहानी के साथ फॉर्मल ड्रेस में अपनी एक तस्वीर पेश करनी थी। सेवार्थ, द सोशल क्लब ने भी कल्पवृक्ष के सहयोग से विभिन्न प्रकार के रेस प्रतियोगिताओं का आयोजन किया।
आईएम-बीएचयू के निदेशक प्रो. एसके. दुबे और डीन व प्रमुख प्रो. एचपी. माथुर ने प्रतिभागियों को प्रेरित किया और अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम का महत्व बढ़ाया। कार्यक्रम के दूसरे दिन डॉ. आशुतोष मोहन, डॉ. शशि श्रीवास्तव, प्रो. आशीष वाजपेयी, प्रो. अमित गौतम, डॉ. राम शंकर उरांव, डॉ. अरुण कुमार देशमुख और डॉ. विशाल लहरी सहित फैकल्टी उपस्थित थे। कार्यक्रम की समन्वयक डॉ. शशि श्रीवास्तव थीं।
इसके बाद पुरस्कार वितरण समारोह हुआ। रणसंग्राम में आयोजित सभी कार्यक्रमों के विजेताओं को नकद पुरस्कार एवं गिफ्ट हैम्पर्स देकर सम्मानित किया गया। इसी के साथ विश्वविद्यालय के प्रबंध संकाय में दो दिवसीय कार्यक्रम का समापन हो गया। कल्पवृक्ष क्लब द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में प्रबंध संकाय के सभी छात्रों ने तथा विश्वविद्यालय के विभिन्न संकायों से भी छात्रों ने भाग लिया। आईआईएम शिलांग, आईआईएम विशाखापट्टनम, आईआईएम अमृतसर, अम्आईएम सिरमौर जैस प्रतिष्ठित संस्थानों के छात्रों ने भी रणसंग्राम के प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया। देश भर के अन्य संस्थानों के छात्र भी ऑनलाइन मोड में शामिल हुए।
संस्थान के प्रत्येक छात्र ने अपनी भागीदारी का लुत्फ़ उठाया क्योंकि इस आयोजन ने उन्हें कक्षा की परिधि के बाहर एक जगह पर आपस में बातचीत एवं मेल-मिलाप करने का एक अवसर दिया।
इस आयोजन के शीर्ष प्रायोजक ट्रैवल स्टोरीज़ और मनारस, गोल्ड तथा प्रायोजक पोकर मेनिया, कैफे डे कॉप, हंग्री हेड्स कैफे, अर्बन तड़का, एमबीए चायवाला और सिल्वर प्रायोजक – पिलग्रिम्स पब्लिशिंग, डीआईटीएसए, द कलाकार, हिंदीस्तान रहे।