वाराणसी। कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन ने कहा है कि बीएचयू की उन्नति के लिए विश्वविद्यालय परिवार के सभी सदस्यों को पूरी निष्ठा व ऊर्जा के साथ प्रयास करने होंगे। कुलपति बुधवार को केन्द्रीय कार्यालय स्थित समिति कक्ष संख्या एक में मध्य क्षेत्र अंतर्विश्वविद्यालय युवा महोत्सव में विजेता बन कर लौटी बीएचयू की टीम के सदस्यों से संवाद कर रहे थे।
युवा महोत्सव में विजयी होने पर विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन विद्यार्थियों के लिए नए अवसर सृजित करने तथा उनकी उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है और इस दिशा में निरन्तर प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के कौशल विकास तथा उनकी प्रतिभा को निखारने के लिए कई नई पहल की गई हैं। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय की प्रगति में विद्यार्थियों का योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण है।
इस अवसर पर विद्यार्थियों ने कुलपति के साथ अपने अनुभव व सुझाव साझा किये। छात्र अधिष्ठाता प्रो. अनुपम कुमार नेमा ने बताया कि मध्य क्षेत्र अंतर्विश्वविद्यालय महोत्सव में विजेता प्रतिभागी अब फरवरी में बेंगलुरु में होने वाले राष्ट्रीय युवा महोत्सव में प्रतिभागिता करेंगे। कार्यक्रम में कुलगुरु प्रो. वीके शुक्ला, कुलसचिव प्रो. अरुण कुमार सिंह, विभिन्न संकायों के प्रमुख तथा शिक्षक उपस्थित थे। मध्य प्रदेश के सतना में आयोजित महोत्सव में 19 विधाओं में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय की टीमों ने प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया। डॉ. रंजना उपाध्याय एवं डॉ. इंद्रदेव के नेतृत्व में बीएचयू के 49 सदस्यीय दल ने उत्सव में प्रतिभाग किया था।