वाराणसी। कमच्छा स्थित सेन्ट्रल हिन्दू ब्वायज स्कूल में 89 U.P. बटालियन एवं 05 JD Air NCC के छात्र सैनिकों एवं विद्यालय के शिक्षकों, कर्मचारियों एवं छात्रों ने आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में शनिवार को तिरंगा रैली निकाली।
विद्यालय की प्रभारी प्राचार्या डॉ. स्वाति अग्रवाल ने हरी झण्डी दिखाकर रैली का शुभारम्भ किया। रैली विद्यालय कैम्पस से निकल कर कमच्छा चौराहे से भेलूपुर जल संस्थान से होते हुए विद्यालय प्रांगण में वापस आयी। रैली में छात्रों का जोश देखने लायक था। रैली में लेफ्टिनेन्ट संजय केशरी, थर्ड आफिसर सत्यनारायण, अजय सिंह एवें राजेश कुमार वर्मा के साथ विद्यालय के सभी अध्यापक-अध्यापिकाओं ने भाग लिया।