वाराणसी। सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार, द्वारा अनुसूचित जाति के अभ्यर्थियों को सिविल सेवा परीक्षा (प्रारम्भिक एवं मुख्य) के लिए निःशुल्क कोचिंग प्रदान करने के उद्देश्य से डाॅ. आम्बेडकर उत्कृष्टता केन्द्र योजना आरम्भ की गई है। इस योजना के तहत बीएचयू में भी यह केन्द्र स्थापित किया गया है।
डाॅ. आम्बेडकर उत्कृष्टता केन्द्र, के कुशल व सुचारु संचालन के लिए कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन ने 25 सदस्यीय संचालन समिति (स्टीयरिंग कमेटी) का गठन किया है। वनस्पति विज्ञान विभाग के प्रो. आरएन खरवार समिति के चेयरमैन होंगे। प्रो. राकेश कुमार सिंह, प्रो. घनश्याम, प्रो. रजनीश कुमार पटेल, प्रो. राम सागर, प्रो. नागेन्द्र कुमार, प्रो. राकेश पाण्डेय, प्रो. योगेश कुमार आर्या, प्रो. आरएस मीना, प्रो. लक्ष्मण सिंह को समिति का सदस्य बनाया गया है।
इसके अतिरिक्त रसायन विभाग, अंग्रेजी विभाग, प्रबंध शास्त्र संस्थान, दक्षिणी परिसर, महिला महाविद्यालय, शिक्षा संकाय, काय चिकित्सा विभाग, वनस्पति विज्ञान विभाग, समाजशास्त्र विभाग से भी संकाय सदस्यों को समिति का सदस्य बनाया गया है। डॉ. संजय कुमार, संयुक्त कुलसचिव, (वित्त), तथा आशुतोष कुमार, सिस्टम मैनेजर, कम्प्यूटर केन्द्र भी समिति के सदस्य होंगे। आरके निगम, सहायक कुलसचिव, डॉ. आम्बेडकर उत्कृष्टता केन्द्र, बीएचयू, समिति के सदस्य सचिव बनाए गए हैं।