वाराणसी। सिखों के दसवें गुरु गोविंद सिंह के पुत्र बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह के शहीदी दिवस पर भारत सरकार द्वारा घोषित वीर बाल दिवस के क्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना की बीएचयू इकाई की ओर से सोमवार को प्रार्थना सभा और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. अरुण कुमार सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्र के प्रति अपना सर्वस्व न्योछवर करने के लिए हम सबों को तैयार रहना चाहिए।
‘बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह के बलिदान से बालकों को संदेश’ विषय भाषण प्रतियोगिता में मोहम्मद अहसान को प्रथम, कार्तिकेय कुमार को द्वितीय, रवीना रंजन और रुद्र श्रीवरुण को तृतीय तथा निक्की कुमारी और सुजीत कुमार को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ सर्व धर्म प्रार्थना से हुआ। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि डॉ. नमिता जैन ने बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह के जीवनी पर विस्तृत प्रकाश डाला। इस अवसर पर डॉ. सच्चिदानंद त्रिपाठी, डॉ. पंकज बोरा, डॉ. सुखविंदर कौर ने भी विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम समन्वयक डॉ. बाला लखेंद्र कर रहे थे। आरंभ में अतिथियों का स्वागत सुश्री प्रीति पांडे ने किया और धन्यवाद ज्ञापन तान्या सिंह ने किया।