वाराणसी। राष्ट्रीय सेवा योजना की बीएचयू इकाई की ओर से लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य मेंआयोजित सप्ताहव्यापी कार्यक्रम के पांचवे दिन रविवार को “राष्ट्रीय एकता में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी का योगदान” विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना भवन में किया गया।
निबंध प्रतियोगिता में श्रेयोसि गोप और सुश्री ममता मुर्मू को प्रथम, अनंत तिवारी और सुधांशु रघुवंशी को द्वितीय तथा मनीषा पटेल और रितिक कुमार को तृतीय तथा प्रगति दुबे और यशस्वी को सांत्वना पुरस्कार पुरस्कार के लिए चुना गया।
कार्यक्रम समन्वयक डॉ. बाला लखेंद्र ने बताया कि 31 अक्टूबर को लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जन्म जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दौड़ का आयोजन महामना पंडित मदन मोहन मालवीय भवन से प्रातः 7:00 बजे किया गया है । राष्ट्रीय एकता दौड़ महामना मदन मोहन मालवीय भवन से आरंभ होकर मुख्य द्वार, महिला महाविद्यालय, मधुबन, प्रबंध संस्थान विज्ञान संस्थान, कला संकाय होते हुए विश्वविद्यालय स्थित विश्वनाथ मंदिर परिसर में संपन्न होगी।
इस अवसर पर लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जीवनी पर आधारित एक चित्र प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया है।