वाराणसी। वन महोत्सव माह के तहत राष्ट्रीय सेवा योजना की बीएचयू इकाई की ओर से रविवार को परिसर स्थित गौशाला में पौधरोपण और श्रमदान किया गया।
मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर प्रो. अभिमन्यु सिंह और डेयरी टेक्नोलॉजी विभाग के अध्यक्ष प्रो. दिनेश चंद्र राय ने आम का पौधा लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रो. अभिमन्यु सिंह ने कहा कि महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी चाहते थे कि हमारे विद्यार्थी श्रम के महत्व को समझें और सामाजिक विकास के कार्यक्रमों से जुड़ें। उन्होंने स्वयंसेवकों का आह्वान किया कि वे समाज के अंतिम व्यक्ति तक भारत सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए समर्पित भाव से कार्य करें। कार्यक्रम समन्वयक डॉ. बाला लखेंद्र ने आरंभ में अतिथियों का स्वागत किया और वन महोत्सव माह के दौरान आयोजित किए जा रहे कार्यक्रमों की संक्षिप्त रूपरेखा प्रस्तुत की ।
विशिष्ट अतिथि सृजन सामाजिक संस्थान के अध्यक्ष डॉ. अनिल कुमार सिंह ने स्वयंसेवकों को संबोधित किया। अध्यक्षता करते हुए प्रो. राय ने कहा कि डेयरी टेक्नोलॉजी विभाग में नवगठित राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवक अब प्रत्येक माह के पहले रविवार को गौशाला में सफाई और श्रमदान करेंगे। उन्होंने स्वयंसेवकों से गौशाला के गायों को गोद लेने और उनकी देखभाल के लिए आगे आने का आह्वान किया। गौशाला के प्रभारी आचार्य प्रो. राजकुमार, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सुनील मीणा और डॉ. तरुण कुमार वर्मा ने भी स्वयंसेवकों को संबोधित किया।
पौधरोपण के पूर्व स्वयंसेवकों ने प्रो. अभिमन्यु सिंह, प्रो. डीसी राय, डॉ. अनिल सिंह, डॉ. बाला लखेंद्र, डॉ. राजकुमार, डॉ. तरुण कुमार वर्मा, डॉ. सुनील मीणा, डॉ. शशिकेश गोंड नेतृत्व में गौशाला परिसर की व्यापक सफाई की। स्वयंसेवकों ने काफी मात्रा में सिंगल यूज प्लास्टिक एकत्रित किया।