वाराणसी बीएचयू के केंद्रीय अनुसंदान केंद्र स्थित अटल इन्क्यूबेशन केंद्र में सोमवार को उद्यमिता एवं व्यक्तित्व विकास पर आधारित सात दिन की कार्यशाला शुरू हुई।
केंद्र के प्रबंधक श्प्रशांत रंजन एवं युवा उद्यमी श्री सुमित कुमार ने प्रतिभागियों को केंद्र की गतिविधियों एवं उद्यमिता संवर्धन के लिए चल रहे कार्यक्रमों के बारे में विस्तृत जानकारी दी| कार्यशाला के प्रथम दिन एक्यूपेस टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड के संस्थापक एवं युवा उद्यमी सुमित कुमार ने प्रतिभागियों को उद्यमिता के मूलभूत पहलुओं के बारे में जानकारी दी| उन्होंने अपने स्टार्ट-अप एक्यूपेस टेक्नोलॉजीज को चलाने के दौरान अर्जित अनुभवों को प्रतिभागियों के साथ साझा किया| एक्यूपेस टेक्नोलॉजीज के द्वारा पराबैंगनी किरणों पर आधारित एक कीटाणुशोधक उपकरण (एक्यू क्लीन) का विकास कोरोना काल के दौरान किया गया था|
यह कार्यशाला अगले सात दिनों तक केंद्र पर आयोजित की जाएगी | इसका मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों एवं युवाओं को उद्यमिता के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराना तथा उनके अंदर समस्याओं को पहचानने एवं उसके समाधान की मानसिकता विकसित करना है |