वाराणसी। अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस पर बुधवार को बीेचयू के भारत कला भवन में संग्रहालय भ्रमण और कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें स्कूली छात्र-छात्राओं ने कला संसार में अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज कराई।
इनटैक वाराणसी के सौजन्य से भारत कला भवन एवं भारतीय पर्यटन विभाग, वाराणसी के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इस कार्यक्रम में नगर के विभिन्न विद्यालयों के लगभग 70 विधार्थियों ने सहभागिता की। कला भवन की उपनिदेशक डॉ. जसमिन्दर कौर ने मुख्य अथितियों, अभिभावकों एवं विद्यार्थियों का स्वागत कर भारत कला भवन संग्रहालय का परिचय दिया एवं समाज के प्रति संग्रहालय की भूमिका में क्रियात्मक रहने हेतु बल दिया। इनटैक वाराणसी के प्रभारी अशोक कपूर ने कहा कि विद्यार्थियों को अपने देश की कला एवं इतिहास की जानकारी देने के लिए ऐसे आयोजन अनवरत होने चाहिए। पर्यटनअधिकारी अमित गुप्ता ने ऐसे आयोजन हेतु हरसंभव सहयोग देने का भरोसा दिया।
सहायक संग्रहालयाध्यक्ष डॉ. प्रियंका चंद्रा एवं दीपक भरथन ने संग्रहालय वीथिकाओं का विद्यार्थियों को सविस्तार अवलोकन कराया। कला भवन के मुख्य कक्ष में डॉ. राधाकृष्ण गणेशन के निर्देशन में चित्र प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में अपनी ऐतिहासिक धरोहरों के प्रति जागरूक कर जिज्ञासा उत्पन्न कराना था।
कार्यक्रम का समापन प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर किया गया जिनमे क्रमशः प्रथम-सनबीम, भगवानपुर की वैष्णवी सुनील वर्मा, द्वितीय- सनबीम,लहरतारा की जतिन अरुण सिंह एवं तृतीय- श्री गणेश शिशु सदन की रुद्राक्षी सिंह रहीं। इनमे चार सांत्वना पुरस्कार के साथ ही सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र दिये गए।