वाराणसी। बीएचयू के डीएसटी महामना सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस इन क्लाइमेट चेंज रिसर्च, पर्यावरण एवं धारणीय विकास संस्थान में प्रो आरके मल्ल के निर्देशन में शोधरत छात्रा सौम्या सिंह को “यूनिटार हिरोशिमा विमेंस लीडरशिप इन सुनामी बेस्ड डिजास्टर रिस्क रिडक्शन ट्रेनिंग प्रोग्राम 2022” के लिए चुना गया है।

यूनाइटेड नेशंस इंस्टीट्यूट ऑफ़ ट्रेनिंग एंड रिसर्च एवं जापान सरकार द्वारा आयोजित आपदा जोखिम न्यूनीकरण पर केंद्रित यह ट्रेनिंग सामोआ देश के एपिया प्रान्त में छह से 11 मार्च के दौरान आयोजित की जाएगी। देश विदेश के 100 से अधिक प्रतिभागीयों में से चुने गए पांच प्रतिभागियों में भारत से सौम्या सिंह का चयन किआ गया है।
इस ट्रेनिंग का उद्देश्य आपदा जोखिम न्यूनीकरण व जलवायु परिवर्तन से आने वाली आपदाओं के प्रबंधन में महिला नेतृत्व को बल प्रदान करना है, जिससे आपदा से होने वाली हानि को कम किया जा सकेगा। सौम्या सिंह वर्तमान में प्रो. आर के मल्ल के निर्देशन में जलवायु परिवर्तन के भारत में हीट वेव पर पड़ने वाले प्रभाव पर शोध कर रही हैं।