वाराणसी। बीएचयू स्थित विश्वनाथ मंदिर में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी पर्यावरण, लोक कल्याण व मानव शुद्धि के लिए नौ दिवसीय संगीतमय श्री राम कथा के सत्संग का अमृतपान मर्मज्ञ संत परम पूज्य कालरात्रि पीठाधीष्वर अखिल दास जी महाराज कराएंगे।
कथा दिन शुक्रवार पांच अगस्त से शनिवार 13 अगस्त तक प्रतिदिन दोपहर बाद तीन से सायं छह बजे तक होगी। यज्ञ से पर्यावरण शुद्धि व ईश्वर कथा से मानव विकार दूर होता है। जीवनपयोगी, प्रेरक एवं भावमय सत्संग का अनूठा आनंद लेने के लिए आप सभी सपरिवार सादर आमंत्रित है।