वाराणसी। बीएचयू के रुइया छात्रावास (संस्कृत ब्लॉक) के शताब्दी वर्ष के मौके पर दो दिन का समारोह दो और तीन मई को आयोजित किया जा रहा है। इस दौरान संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय में पढ़ने वाले छात्र कथक और संगीत में प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।
यह जानकारी हॉस्टल के प्रशासनिक संरक्षक और संयोजक प्रो. शत्रुघ्न त्रिपाठी ने शनिवार को मीडिया को दी। उन्होंने कहा कि मुख्य कार्यक्रमों से पहले एक मई को सुबह छात्रावास स्थित शिव मंदिर में रुद्राभिषेक और शाम को महाआरती की जाएगी। दो मई को सुबह उद्घाटन सत्र मालवीय मूल्य अनुशीलन केंद्र में होगा। इसी दिन शाम को सात बजे से छात्रावास परिसर में संस्कृत के छात्र कथक और संगीत की प्रस्तुति देंगे।तीन मई को मालवीय मूल्य अनुशीलन केंद्र में समापन समारोह के बाद छात्रावास परिसर में कवि सम्मेलन आयोजित किया जायेगा।
प्रो. त्रिपाठी ने बताया कि इस छात्रावास में आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी, पं. जानकी वल्लभ, पं. सीताराम शास्त्री, प्रो. रेवाप्रसाद द्विवेदी सरीखे प्रकांड विद्वान रह चुके हैं। शताब्दी समारोह में कई पुरा छात्र भी शामिल होंगे। इनके बीच विश्वविद्यालय के प्रतिदान योजना की चर्चा होगी और उन्हें इससे जोड़ा जायेगा।