वाराणसी। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत शुक्रवार को राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से साइकिल यात्रा निकालकर शहीदों और महापुरुषों को नमन किया गया।
बीएचयू के राष्ट्रीय सेवा योजना भवन से सुबह साइकिल यात्रा निकाली गई। साइकिल यात्रा में शामिल स्वयंसेवकों ने मालवीय भवन में और लंका पर महामना मालवीय की प्रतिमा के समक्ष नमन किया। यहां से स्वयंसेवक अस्सी स्थित वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई की जन्मस्थली भदैनी पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। आगे बढ़ते हुए साइकिल यात्रा विजया तिराहा पर स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा स्थल पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद शहीद उद्यान सिगरा पहुंची।
शहीद उद्यान में भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के नेहरू युवा केंद्र द्वारा आयोजित राष्ट्रीय कार्यक्रम में हिस्सा लिया। साइकिल रैली में काशी हिंदू विश्वविद्यालय के कार्यक्रम समन्वयक डॉ बाला लखेंद्र, डीएवी की कार्यक्रम अधिकारी डॉ विनीता सिंह और डॉ वंदना बालचंदानी के नेतृत्व में लगभग 225 स्वयंसेवकों ने साइकिल यात्रा में हिस्सा लिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर आज आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत देशभर के 75 राष्ट्रीय महत्व के स्थलों से 75 साइकिल यात्राएं आयोजित की गई।
आजादी का अमृत महोत्सव साइकिल रैली को भारत सरकार के युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम सलाहकार डॉ. कमल कुमार कर तथा क्षेत्रीय निदेशक डॉ. अशोक श्रोति ने ऑनलाइन माध्यम से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
साइकिल यात्री यात्रा मार्ग में भारत माता की जय, साइकिल चलाएं निरोगी बने, साइकिल चलाकर पर्यावरण की रक्षा करें, साइकिल हमें देती है बेहतर स्वास्थ्य, आधा घंटा देश को, आधा घंटा देश को जैसे नारे लगा रहे थे। शहीद उद्यान में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति की और साइकिल चलाने से होने वाले फायदों के बारे में उपस्थित जनसमुदाय को जानकारी दी। इस अवसर पर विचार व्यक्त करने वालों में कार्यक्रम समन्वयक डॉ बाला लखेंद्र , रतिकेश पूर्णोदय, प्रतिमा यादव, शिवानी कनौजिया, रंजीत कुमार राय, नितिन कुमार, उज्ज्वल कुमार झा आदि थे।