वाराणसी। बीएचयू में मंगलवार को कला संकाय की पत्रिका ’’प्रज्ञा’’ एवं कला संकाय की पत्रिका ’’अपूर्वा’’ का लोकार्पण कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन ने किया।
इस अवसर पर कुलपति ने कहा कि पत्रिका प्रतिस्पर्धात्मक होने से इसका शैक्षणिक कलेवर बड़ा होगा। कला संकाय प्रमुख प्रो. विजय बहादुर सिंह एवं अध्यक्ष हिन्दी विभाग द्वारा लिखित पुस्तक ’हिन्दी निबन्ध के रचनात्मक स्वर’, नेशलन बुक ट्रष्ट, नई दिल्ली से प्रकाशित पुस्तक पर भी कुलपति जी ने निबन्ध लेखन की परिस्थितियां और परिवेश पर चर्चा की। पुस्तक में कुल 10 निबन्ध संग्रहित हैं जो निबन्ध की रचनात्मक विधा के मूल स्वर को व्याख्यायित करते हैं। इस अवसर पर प्रो. मायाशंकर पाण्डेय, प्रो. एके सिंह, प्रो. सुमन जैन की उपस्थिति रही ।