वाराणसी। बीएचयू में शैक्षणिक सत्र 2022-23 में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पंजीकरण प्रक्रिया आरंभ हो गई है। ऐसे इच्छुक अभ्यर्थी जिन्होंने सीयूईटी 2022 में भाग लिया हो तथा अपनी रुचि के पाठ्यक्रम के लिए पीईटी बुलेटिन 2022 में उल्लिखित अहर्ता रखते हों, विश्वविद्यालय के प्रवेश पोर्टल bhuonline.in पर पंजीकरण की प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।
पंजीकरण की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर 2022 है। पंजीकरण के पश्चात अभ्यर्थी 26 अक्तूबर, 2022, तक preference entry कर सकते हैं। प्रवेश की प्रक्रिया अभ्यर्थियों के पंजीकरण के आधार पर ही आगे बढ़ेगी। सभी अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे ज़रूरी सूचनाओं के लिए अपने ईमेल तथा काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के प्रवेश पोर्टल को नियमित रूप से देखते रहें।