वाराणसी। देश-विदेश मे प्रसूति तंत्र और स्त्री रोग के क्षेत्र में हाल में जो उपलब्धियां हासिल हुई हैं, उनपर बीएचयू में चर्चा की जायेगी। इस क्षेत्र के जानेमाने विशेषज्ञ अपनी नई खोज और इलाज के तरीकों के बारे में अनुभव साझा करेंगे।
यह जानकारी बीएचयू के आयुर्वेद संकाय के प्रसूति तंत्र विभाग की अध्यक्ष प्रो. सुनीता सुमन ने मंगलवार को पत्रकारों को दी। उन्होंने बताया कि 26 और 27 अगस्त को “रीसेंट एडवांसेज इन प्रसूति तंत्र ऐंड स्त्री रोग” विषय पर देश-विदेश के विशेषज्ञ विचार रखेंगे। यह अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी कृषि विज्ञान संस्थान के शताब्दी भवन में आयोजित की जाएगी। उद्घाटन 26 अगस्त को सुबह 11 बजे होगा। इसमें चार सौ से ज्यादा प्रतिनिधि शामिल होंगे। ये भारत के विभिन्न शहरों के अलावा अमेरिका, नेपाल, श्रीलंका और मॉरीशस से आएंगे।
प्रमुख विषय विशेषज्ञों में अमेरिका के काउंसिल फॉर आयुर्वेद रिसर्च के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की सदस्य प्रो. वंदना बरनवाल, नेपाल से प्रो. सरिता श्रेष्ठ, म़ॉरीशस से डॉ. कोमल चंद्र राधाकीसून और श्रीलंका से डॉ. धानुष्का करुणारत्ने शामिल हैं।