वाराणसी। राष्ट्रीय सेवा योजना की बीएचयू संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय इकाई की ओर से आयोजित सप्त दिवसीय शिविर के समापन के अवसर पर मंगलवार को रेड रिबन क्लब, राष्ट्रीय सेवा योजना, उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी तथा चिकित्सा विज्ञान संस्थान रक्त केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम अधिकारी डॉ शैलेंद्र कुमार साहू, डॉ. उदय प्रताप भारती और डॉ कृष्णानंद सिंह के नेतृत्व में 44 स्वयंसेवकों ने रक्तदान किया। रक्तदान के लिए कुल 73 स्वयंसेवकों ने पंजीयन कराया था लेकिन स्वास्थ्य के विभिन्न मानकों पर खड़ा नहीं उतरने के कारण केवल 44 स्वयंसेवक ही रक्तदान कर सके।
रक्तदान शिविर का उद्घाटन उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी के संयुक्त निदेशक डॉ. रमेश चंद्र श्रीवास्तव ऑनलाइन माध्यम से किया। इस अवसर पर भारत सरकार युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के निदेशक डॉ अशोक श्रोति, उत्तर प्रदेश राज्य की राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी डॉ सुनीता गुप्ता, कार्यक्रम समन्वयक डॉ बाला लखेंद्र, उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी के सहायक निदेशक डॉ अनुज कुमार दीक्षित सहित अनेक गणमान्य अतिथियों ने स्वयंसेवकों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया ।
रक्तदान शिविर का नेतृत्व डॉ आशुतोष कुमार सिंह और श्रीमती रजनी गुप्ता ने किया।