वाराणसी। अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस पर शुक्रवार को राष्ट्रीय सेवा योजना की बीएचयू इकाई, रेड रिबन क्लब और चिकित्सा विज्ञान संस्थान के रक्त केंद्र की ओर से आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम हर घर तिरंगा के तहत साइकिल यात्रा का का आयोजन किया गया।
साइकिल यात्रा को चिकित्सा विज्ञान संस्थान के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. एसके सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यालय से आरंभ होकर विश्वविद्यालय के विभिन्न मार्गो से गुजरते हुए सिंहद्वार पहुंची, जहां स्वयं सेवकों ने जन जागरूकता हेतु लोगों से संपर्क स्थापित किया।
इस अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ भारत सरकार के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. अशोक श्रोति और उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी की संयुक्त निदेशक डॉ. गीता अग्रवाल ने ऑनलाइन माध्यम से किया। 23 स्वयं सेवकों ने रक्तदान कर भारतीय स्वतंत्रता के अमर सेनानियों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी के सहायक निदेशक डॉ. अनुज कुमार दीक्षित, प्रो. एसके सिंह, डॉ. संदीप कुमार, कार्यक्रम समन्वयक डॉ. बाला लखेंद्र, डॉ. आशुतोष कुमार सिंह ने विचार रखे।