वाराणसी। राष्ट्रीय सेवा योजना की बीएचयू इकाई की ओर से रविवार को दुग्ध विज्ञान एवं खाद्य प्रौद्योगिकी विभाग की गोशाला में श्रमदान किया गया।
मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय स्पोर्ट्स बोर्ड के उपाध्यक्ष एवं दुग्ध विज्ञान एवं खाद्य प्रौद्योगिकी विभाग के अध्यक्ष प्रो. डीसी राय ने गोशाला में झाड़ू लगाकर अभियान का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि आज पूरे राष्ट्र में स्वच्छ भारत का जो संकल्प प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिया था, उसका प्रभाव दिख रहा है। आज सरकारी अस्पताल से लेकर रेलवे, और बस अड्डे जैसे सार्वजनिक स्थानों पर स्वच्छता दिख रही है और लोग स्वच्छ भारत के महत्व को समझ भी रहे हैं। उन्होंने स्वयंसेवकों से आह्वान किया कि वह स्वच्छ भारत अभियान को अपने जीवन में आत्मसात करें तथा अपने महाविद्यालय परिसर, छात्रावास परिसर के साथ-साथ अपने के कमरों की भी साफ सफाई करें ।
कार्यक्रम समन्वयक डॉ. बाला लखेंद्र ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी हमेशा कहा करते थे कि स्वच्छता में ही ईश्वर का वास है। स्वच्छ भारत के सपनों को साकार करने के लिए हमें युवाओं में इसे उनके आचरण में उतारने का प्रशिक्षण देना होगा। पिछले कुछ वर्षों में भारत में स्वच्छता के प्रति लोगों में जागरूकता आई है। हमें इस दिशा में और कार्य करने की आवश्यकता है।
आरंभ में कार्यक्रम अधिकारी डॉ. तरुण वर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया और धन्यवाद ज्ञापन किया डॉ. सुनील मीणा ने। इस अवसर पर स्वयंसेवकों ने स्वच्छता को अपने जीवन में शामिल करने, पौधरोपण कार्यक्रम में भाग लेने, वर्षा जल का संचयन करने और जल का सदुपयोग करने का संकल्प लिया । स्वयंसेवकों को देशभक्ति गीतों का भी प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।