वाराणसी। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून के क्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना की बीएचयू इकाई की ओर से वृहद योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन अस्सी घाट नवीन, अस्सी घाट प्राचीन, गंगा महल घाट और रीवा कोठी घाट पर किया गया, जिसमें लगभग 700 स्वयंसेवकों ने हिस्सा लिया।
योगाभ्यास का शुभारंभ जिला कृषि अधिकारी एवं नोडल अधिकारी एके सिंह ने किया। क्षेत्रीय सिंचाई विभाग की सहायक अभियंता प्रज्ञा पारमिता ने स्वयंसेवकों को संबोधित किया। कार्यक्रम समन्वयक डॉ बाला लखेंद्र, सृजन संस्था के डॉ. अनिल सिंह, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सुनीता सिंह, डॉ. लाल जी पाल, डॉ. मयंक प्रताप और जिला प्रशासन के राहुल शर्मा के नेतृत्व में स्वयंसेवकों ने योगाभ्यास किया। सुबह ए बनारस के वीरेंद्र सिंह, शशांक सिंह ने विचार रखे।
दूसरी ओर वाणिज्य संकाय में आयोजित योगाभ्यास कार्यक्रम में लगभग 150 स्वयं सेवकों ने हिस्सा लिया। संकाय के प्रो. फतेह बहादुर सिंह, कार्यक्रम समन्वयक डॉ. बाला लखेंद्र, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. चिन्मय राय, डॉ. लाल बाबू जायसवाल, डॉ. वंदना, योग प्रशिक्षक डॉ. नागेंद्र के नेतृत्व में योगाभ्यास संपन्न हुआ। इस अवसर पर योग पर आधारित प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया और विजेताओं को सम्मानित किया गया।