वाराणसी। राष्ट्रीय सेवा योजना की बीएचयू इकाई की ओर से शुक्रवार को वृहद पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन पर्यावरण एवं सतत विकास संस्थान परिसर में किया गया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ कदंब का पौधा लगाकर सृजन संस्था के अध्यक्ष डॉ. अनिल कुमार सिंह और कार्यक्रम समन्वयक डॉ. बाला लखेंद्र ने किया। इस अवसर पर 500 से भी ज्यादा पौधे लगाए गए। इनमें आम, अमरूद, नीम, पीपल, अर्जुन के पौधे शामिल हैं। कार्यक्रम में पूर्व जिला वन अधिकारी मदन राम चौरसिया, डॉ. गोपाल प्रसाद सिंह सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित थे।