वाराणसी। खेल दिवस पर सोमवार को बीएचयू के शारीरिक शिक्षा विभाग में अंतरसदन प्रतियोगिता का उद्घाटन हुआ। उद्घाटन समाहोह के मुख्य अतिथि छात्र अधिष्ठाता प्रो. एके नेमा रहे। विशिष्ट अतिथि डॉ. अभिषेक पाठक, प्रो. निर्मला होरो रहीं।
महामना पं. मदन मोहन मालवीय व हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद “दद्दा” के चित्रों पर माल्यार्पण के बाद प्रतियोगिताओं की शुरुआत हुई। रस्साकसी में मालवीय सदन ने पुरुष और महिला दोनों वर्गों में पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि फुटबॉल प्रतियोगिता के पुरुष और महिला वर्ग में राधाकृष्णन सदन ने बाजी मारी।
उद्घाटन कार्यक्रम की अध्यक्षता विभागाध्यक्ष डॉ. राजीव व्यास ने की। इस अवसर पर प्रो. सुषमा घिल्डियाल, प्रो. अभिमन्यु सिंह, प्रो. टी ओनिमा रेड्डी, डॉ. अखिल मेहरोत्रा, डॉ. विनायक कुमार दुबे, डॉ. दीपक कुमार डोगरा, डॉ. कृष्णकांत, डॉ. अभिषेक वर्मा, डॉ. प्रदीप चाहर, डॉ, शैलेश कुमार, डॉ. लिनेट खाखा तथा विभाग के विद्यार्थी मौजूद रहे।