वाराणसी। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के जनसम्पर्क अधिकारी (पीआरओ) डॉ. राजेश सिंह की माता सरस्वती देवी का निधन 15 जून को तड़के उनके पैतृक स्थान नगर पंचायत मेंहनगर, आजमगढ़, उत्तर प्रदेश, में हो गया।

वह लगभग 90 वर्ष की थी, उनके परिवार में दो पुत्र एवं तीन पुत्रियां हैं। उनका अन्तिम संस्कार गाजीपुर जिले स्थित औड़िहार घाट पर किया गया, जहं उनके ज्येष्ठ पुत्र डॉ. राजेश सिंह ने मुखाग्नि दी। इस सम्बन्ध में उनकी समस्त क्रियाएं उनके पैतृक स्थान नगर पंचायत मेंहनगर, आजमगढ़ से ही सम्पन्न होंगे।