वाराणसी। टोक्यो विश्वविद्यालय के एक प्रतिनिधिमंडल ने हाल ही में बीएचयू यात्रा के दौरान कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन से मुलाकात की तथा दोनों संस्थानों के बीच पारस्परिक आदान-प्रदान, द्विपक्षीय सहयोग तथा विद्यार्थी व शिक्षक सम्पर्क को बढ़ाने के उपायों पर चर्चा की।
प्रतिनिधिमंडल में टोक्यो विश्वविद्यालय के प्रो. केई सीता राम तथा विश्वविद्यालय के दिल्ली कार्यालय के निदेशक प्रो. ताकाहीरो कातो शामिल थे। प्रो. सीता राम ने बीएचयू परिसर में टोक्यो विश्वविद्यालय का प्रसार कार्यालय खोलने का भी सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि बीएचयू जैसा महान संस्थान अपार संभावनाओं व क्षमता से परिपूर्ण है, जिससे न सिर्फ विद्यार्थी व शिक्षाविद अपितु अन्य संस्थान भी लाभान्वित होते हैं। उन्होंने कहा कि दोनों विश्वविद्यालयों के विद्यार्थियों व शिक्षकों के हित में टोक्यो विश्वविद्यालय भी इन संभावनाओं से लाभान्वित होना चाहेगा।
कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन ने प्रो. सीताराम के सुझावों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि अपने विद्यार्थियों व शिक्षकों के लिए नए अवसर सृजित करने के लिए काशी हिन्दू विश्वविद्यालय प्रतिबद्ध है एवं इस दिशा में अंतरराष्ट्रीय संस्थानों के साथ सहयोग अत्यंत महत्वपूर्ण कड़ी है। टोक्यो विश्वविद्यालय के प्रतिनिधिमंडल ने जी-20 शिखर सम्मेलन के परिप्रेक्ष्य में वैश्विक विश्वविद्यालयों की एक कार्यशाला का आयोजन बीएचयू में करने का प्रस्ताव दिया। वर्ष 2023 में भारत के विभिन्न शहरों में होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता नई दिल्ली के पास है।
प्रो. सीता राम ने कहा कि भारत की जी-20 अध्यक्षता से शिक्षा समेत विभिन्न क्षेत्रों के लिए नए अवसर उपलब्ध हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि एशियन डेवेलपमेंट बैंक इंस्टिट्यूट प्रस्तावित कार्यशाला के लिए हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने को तैयार है। टोक्यो विश्वविद्यालय के प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक के दौरान बीएचयू में अंटरराष्ट्रीय सहयोग के आचार्य प्रभारी प्रो. एनवी चलपति राव भी उपस्थित थे।