वाराणसी। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 10 अवार्ड जीतने वाली फिल्म “सस्पेंडेड” के लिए बीएचयू के हिन्दी विभाग के प्रो. वशिष्ठ अनूप ने गीत लिखे हैं। यह फिल्म हाल ही में रिलीज हुई है।
प्रो. अनूप ने बताया कि फिल्म का निर्देशन प्रदीप सुविज्ञ ने किया है।इस फिल्म में एक ईमानदार इंजीनियर के माध्यम से व्यवस्था में व्याप्त भ्रष्टाचार का बहुत सलीके से पर्दाफाश किया गया है। इसमें यथार्थ की विद्रूपता और आदर्श की कलात्मकता देखने लायक है।
लगभग दो घंटे की यह फिल्म व्यंग्य और मनोरंजन से भी भरपूर है। सभी पात्रों ने शानदार अभिनय किया है। गीत- संगीत भी बेहतरीन हैं। इस फिल्म को दस अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुके हैं। फिल्म का प्रीमियर गोरखपुर के एडी मॉल में किया गया।