वाराणसी। बीएचयू के विज्ञान संस्थान की संकाय प्रमुख प्रो. मधुलिका अग्रवाल, (वनस्पति विज्ञान विभाग) को भारत सरकार के वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के ‘‘नेशनल कम्पेन्सेटरी एफोरेस्टेशन फण्ड मैनेजमेन्ट एण्ड प्लानिंग अथारिटी‘‘ (सीएएमपीए) के छह विशेषज्ञ सदस्यों में नामित किया गया है। उन्हे दो वर्ष के लिए इस समिति में शामिल किया गया है।