वाराणसी। कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन ने कृषि अभियांत्रिकी विभाग, कृषि विज्ञान संस्थान के विभागाध्यक्ष प्रो. अनुपम कुमार नेमा को तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक विश्वविद्यालय का छात्र अधिष्ठाता नियुक्त किया है।

प्रो. नेमा वर्ष 2007 से विश्वविद्यालय के कृषि अभियांत्रिकी (फार्म इंजीनियरिंग) विभाग में कार्यरत हैं। मूल रूप से जबलपुर, मध्य प्रदेश, के रहने वाले प्रो. नेमा काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में विभिन्न प्रशासनिक पदों पर कार्य कर चुके हैं।