वाराणसी। बीएचयू के वाइसचांसलर प्रो. सुधीर कुमार जैन ने फिजिकल एजुकेशन विभाग के प्रो. अभिमन्यु सिंह को विश्वविद्यालय का नया चीफ प्रॉक्टर नियुक्त किया है। अबतक इस पद पर रहे प्रो. बीसी कापरी के इस्तीफा देने के बाद यह नियुक्ति की गयी है।

प्रो. सिंह की नियुक्ति तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक की गयी है। वह नए पद के साथ ही कला संकाय के शारीरिक शिक्षा विभाग में अपने दायित्वों का निर्वहन भी करते रहेंगे।