वाराणसी। लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर बीएचयू में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया। सरदार पटेल की जयंती को देश भर में एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है।
इसी क्रम में कुलसचिव प्रो. अरुण कुमार सिंह ने केन्द्रीय कार्यालय स्थित समिति कक्ष संख्या एक में विश्वविद्यालय परिवार के सदस्यों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। इस दौरान उपस्थित कर्मियों ने देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करने तथा देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने में सत्यनिष्ठा से योगदान करने का संकल्प लिया। वित्ताधिकारी डॉ. अभय कुमार ठाकुर, संयुक्त कुलसचिव डॉ. एसपी माथुर, डॉ. संजय कुमार, डॉ. नंद लाल समेत अनेक अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों व कार्यालयों में भी शपथ कार्यक्रम आयोजित किये गए।
वनस्पति विज्ञान विभाग में पौधरोपण

वनस्पति विज्ञान विभाग में राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसके मुख्य अतिथि बीएचयू के विज्ञान संस्थान के निदेशक प्रो. एके त्रिपाठी एवं विशिष्ट अतिथि संकाय प्रमुख प्रो. मधूलिका अग्रवाल थीं। पौधारोपण कार्यक्रम में विभाग के सभी प्राध्यापक एवं एमएससी के विधार्थियों ने भाग लिया। इस अवसर पर प्रो आरके अस्थाना, विभागाध्यक्ष, प्रो. सतीशकुमार पीके, संयोजक, प्रो. एके सिंह, हार्टिकल्चर इन्चार्ज, और डॉ. ए के देशवाल सीनियर आफिसर हार्टिकल्चर आदि लोगों ने पौधारोपण किया।