वाराणसी। मिशन एक करोड़ पौधरोपण कार्यक्रम के तहत गुरुवार को राष्ट्रीय सेवा योजना की बीएचयू इकाई तथा सृजन सामाजिक संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में एक वृहद पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन पर्यावरण एवं सतत विकास संस्थान में किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ वाराणसी कैंट के विधायक डॉ. सौरभ श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बदलते हुए पर्यावरण और पारिस्थितिकी के संतुलन के लिए पौधरोपण ही एकमात्र उपाय है, क्योंकि हमने जाने-अनजाने तथाकथित विकास के नाम पर जिस गति से वनों का सफाया किया है, कि वह दिन दूर नहीं जब हम पारिस्थितिकी असंतुलन के कारण जल संकट, पर्यावरण संकट प्रदूषण संकट के विकराल रूप से रूबरू होंगे। इसलिए समय रहते हमें अधिक से अधिक पौधे लगाकर जल संरक्षण और वन संरक्षण के कार्यक्रमों को प्राथमिकता के साथ आयोजित करना होगा।
विशिष्ट अतिथि सॄजन सामाजिक संस्थान के डॉ. अनिल कुमार सिंह विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर लगभग एक हजार पौधे लगाए गए। कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. बाला लखेंद्र, केंद्रीय रिजर्व पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी, रंजीत राय, अवधेश कुमार सिंह सहित अनेक अतिथि उपस्थित थे।