वाराणसी। अंतर्राष्ट्रीय ओजोन परत संरक्षण दिवस पर शुक्रवार को बीएचयू के प्रबंध शास्त्र संस्थान में पौधरोपण अभियान आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम संस्थान के विद्यार्थियों द्वारा संचालित “सेवार्थ क्लब” ने सफलतापूर्वक आयोजित किया, जिसमें संस्थान के शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया।
संस्थान के निदेशक प्रो सुजीत कुमार दुबे ने छात्रों को वातावरण के प्रति संवेदनशील तथा जागरूक रूप से सक्रिय रहने की सीख एवं प्रेरणा दी तथा वरिष्ठ प्रो. प्रेम शंकर त्रिपाठी ने ‘पर्यावरणनाशेन नरयन्ति सर्वजन्तव’ : हमारे पर्यावरण के प्रदूषण के कारण सभी प्राणी नष्ट हो जाते हैं तथा सभी को प्रदूषण से हो रहे प्राकृतिक असंतुलन के प्रति सचेत किया। इस अवसर पर प्रो. आरके लोढवाल, छात्र सलाहकार डॉ. शशि श्रीवास्तव, डॉ. अरुण देशमुख, डॉ. अभिजीत विश्वास, डॉ. हर्ष प्रधान तथा डॉ. विशाल लहरी आदि उपस्थित रहे।