वाराणसी। सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त भारत अभियान के तहत बुधवार को राष्ट्रीय सेवा योजना की बीएचयू इकाई की ओर से पदयात्रा निकाली गई और प्लास्टिक मुक्त भारत अभियान में युवाओं की भूमिका विषयक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
पदयात्रा का शुभारंभ राष्ट्रीय सेवा योजना भवन से पर्यावरण क्षेत्रीय अधिकारी श्री काली प्रसाद ने हरी झंडी दिखाकर किया। वहीं मालवीय भवन से आरंभ प्लास्टिक मुक्त भारत यात्रा का शुभारंभ कार्यक्रम समन्वयक डॉ. बाला लखेंद्र और पर्यावरण विद् सृजन विकास संस्थान के संस्थापक डॉ. अनिल कुमार सिंह ने किया।
मालवीय भवन और राष्ट्रीय सेवा योजना भवन से निकली पदयात्रा विश्वविद्यालय के विविध मार्गों से होते हुए विश्वनाथ मंदिर पहुंची जहां पदयात्रियों ने सिंगल यूज प्लास्टिक को पूरी तरह से समाप्त करने हेतु जिला प्रशासन को शत प्रतिशत सहयोग देने का संकल्प लिया और स्वयं तथा परिवार के सदस्यों को सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग से रोकने का भी संकल्प लिया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना भवन के सभागार में प्लास्टिक मुक्त भारत में युवाओं की भूमिका विषयक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने सिंगल यूज प्लास्टिक के दुष्प्रभाव और पारिस्थितिकी तंत्र में उसके द्वारा उत्पन्न होने वाले संकटों की चर्चा की।
भाषण प्रतियोगिता में डीएवी के दिनकर कुमार सिंह को प्रथम, आर्य महिला इंटर कॉलेज की सक्षम कुमारी को द्वितीय तथा गंगा प्रहरी के धर्मेंद्र कुमार को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
विजेताओं को क्षेत्रीय पर्यावरण अधिकारी श्री काली प्रसाद, सृजन सामाजिक विकास संस्था के श्री अनिल कुमार सिंह और समन्वयक डॉक्टर बाला लखेंद्र ने सम्मानित किया। एक सप्ताह तक चलने वाले सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त भारत अभियान कार्यक्रमों में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकगण लगातार इस अभियान से जुड़कर कार्य करेंगे और वाराणसी जिले में को सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त बनाने में अपना योगदान देंगे, यह जानकारी कार्यक्रम समन्वयक डॉ बाला लखेंद्र ने दी।