वाराणसी। बीएचयू के पत्रकारिता एवं जनसम्प्रेषण विभाग, कला संकाय, की ओर से यूनिवर्सिटी प्लेसमेंट कोऑर्डिनेशन सेल के सहयोग से के विद्यार्थियों के लिए सम्प्रेषण कौशल पर दस दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में विभिन्न संकायों से स्नातकोत्तर तथा पीएचडी के 27 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। विद्यार्थियों ने कहा कि सम्प्रेषण कौशल के लिए लंबी अवधि की कार्यशालाएं भी आयोजित की जानी चाहिए।
पत्रकारिता एवं जनसम्प्रेषण विभाग के अध्यक्ष प्रो. शिशिर बसु ने कहा कि विश्वविद्यालयों में ऐसे कौशल विकास कार्यक्रमों की अत्यंत आवश्यकता है, जिनसे विद्यार्थी भविष्य व करियर की चुनौतियों के लिए बेहतर ढंग से तैयार हो पाएं। यूनिवर्सिटी प्लेसमेंट कोऑर्डिनेशन सेल के समन्वयक प्रो. वीके चन्दोला ने कहा कि काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है, जिससे बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं लाभान्वित हो रहे हैं। प्रतिभागियों ने सम्प्रेषण कौशल के लिए कार्यशाला के आयोजन पर आयोजकों के प्रति आभार व्यक्त किया। सभी प्रतिभागियों को कार्यशाला में भाग लेने पर प्रमाण पत्र भी वितरित किये गए।