वाराणसी। बीएचयू के रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ ऑप्थल्मोलॉजी के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. दीपक मिश्रा ने दो से पांच जून तक मुंबई में जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर मेंआयोजित ऑल इंडिया ऑप्थेल्मिक सोसाइटी के सम्मेलन में पांच प्रतिष्ठित पुरस्कार जीते।

डॉ. मिश्र को मोतियाबिंद सर्जरी के प्रभाव से आंखों के सूखेपन पर शोध कार्य के लिए कैटैक्ट में सर्वश्रेष्ठ भौतिक पोस्टर अवार्ड दिया गया। इसकेअलावा रेजीडेंसी प्रशिक्षण कार्यक्रम पर कोविड 19 के प्रभाव पर किए गए उनके कार्यों के लिए आईजेओ प्रशस्ति प्रमाण पत्र दिया गया। लेखों के सह-लेखक को आईजेओ सिल्वर, आईजेओ बेस्ट, आईजेओ मेरिट सर्टिफिकेट भारत के एक अन्य आसन्न नेत्र रोग विशेषज्ञ के साथ उनके काम के लिए और इंडियन जर्नल ऑफ ऑप्थल्मोलॉजी में प्रकाशित शोध के लिए सम्मानित किया गया। इसमें देश-विदेश के लगभग 10000 प्रतिनिधियों ने भाग लिया।