वाराणसी। विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर मंगलवार को राष्ट्रीय सेवा योजना की बीएचयू इकाई के राष्ट्रीय सेवा योजना भवन पर स्वयंसेवकों ने तंबाकू का सेवन न करने का संकल्प कार्यक्रम समन्वयक डॉ. बाला लखेंद्र के नेतृत्व में लिया।
डॉ. लखेंद्र ने कहा कि तंबाकू कैंसर का कारक है और कैंसर पीड़ितों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। उन्होंने बताया कि चिकित्सक कहते हैं कि कैंसर का सबसे मुख्य कारण तंबाकू का सेवन होता है, जिसको लेकर आज विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया गए। डॉ. बाला लखेंद्र ने लोगों से प्रार्थना करते हुए कहा कि जो लोग तंबाकू का सेवन करते हैं, उसे तत्काल छोड़ दें।
कार्यक्रम अधिकारी डॉ कनुप्रिया ने कहा कि विश्व कैंसर दिवस के उपलक्ष पर समाज में भी लोगों को एक संदेश देना है कि लोग तंबाकू का सेवन ना करें तंबाकू सेवन शरीर के लिए काफी हानिकारक होता है तथा इससे कैंसर होने का खतरा भी बना रहता है। उन्होंने बताया कि समय-समय पर हम इस तरह के कार्यक्रम करते रहते हैं जिससे लोगों को नशा न करने के लिए प्रेरित करते हैं। नुक्कड़ नाटक के द्वारा भी लोगों को जागरूक किया जाता है।
छात्रा श्रुति राय ने कहा कि विश्व तंबाकू दिवस पर तंबाकू से सिर्फ आपके शरीर पर ही नहीं पूरे समाज पूरे परिवार पर बुरा असर पड़ रहा है। अपना सारा ध्यान अपने करियर पर लगाएं। उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि तंबाकू का असर शरीर के साथ-साथ समाज पर भी पड़ता है। इस अवसर पर विश्वविद्यालय की अन्य इकाइयों की ओर से भी कार्यक्रम आयोजित हुए। वसंत कॉलेज फॉर वीमेन में आए आयोजित ऑनलाइन कार्यक्रम में स्वयं सेविकाओं ने तंबाकू सेवन से स्वयं को और अपने परिवार को बचाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर आयोजित प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम में खुशी जायसवाल, नविता सिंह और गीतिका भारद्वाज को सम्मानित किया गया।