मिर्जापुर। बीएचयू के बरकछा स्थित राजीव गांधी दक्षिणी परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने पौधरोपण किया। यह कार्यक्रम फैकल्टी ऑफ़ वेटरनरी एवं एनिमल साइंस (पशु चिकित्सा एवं पशुपालन विज्ञानं इकाई) की ओर से आयोजित किया गया था।
इस शिविर में इकाई के प्रथम, द्वितीय और तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों ने भाग लिया। शिविर में कुल 400 पौधे लगाए गये, जिनमें नीम, करंज, आंवला, शीशम, सागवान तथा आम इत्यादि प्रमुख थे।
इस शिविर में इकाई के शिक्षक डॉ. दयानिधि जेना, डॉ. नीरज, डॉ. विनोद, कृति मंडल, डॉ. महेश , डॉ. संतोष मरांडी, डॉ. अजित, डॉ. नित्यांनद पाठक एवं डॉ. रविंद्र कुमार मिश्रा शामिल हुए। पौधरोपण मूलतः व्याख्यान संकुल, फार्म, तथा पशु चिकित्सालय के प्रांगण में किया गया। यह शिविर डॉ. सौरभ करुणामय और डॉ. कृष्णेंदु कुंडु के निगरानी में संपन्न हुआ।