वाराणसी। बीएचयू में सांस्कृतिक एवं शिक्षणेतर गतिविधियों को बढ़ावा देने के कुलपति प्रो. सुधीर जैन के दृष्टिकोण के अनुरूप विश्वविद्यालय के छात्र अधिष्ठाता प्रो. अनुपम कुमार नेमा ने फोटोग्राफी क्लब शुरू करने के संदर्भ में सूचना पत्र जारी किया है। फोटोग्राफी में रुचि रखने वाले विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों और शिक्षकों के लिए ‘ऑबस्क्युरा – द फोटोग्राफी आर्ट क्लब’ शुरू किया जा रहा है।
इस क्लब का उद्देश्य विद्यार्थियों के सांस्कृतिक दृष्टि और रचनात्मक कौशल को विकसित करना है। इस फोटोग्राफी क्लब के जरिये ना सिर्फ विद्यार्थियों बल्कि ऐसे शिक्षकों, जिन्हें फोटोग्राफी में रुचि है, जो सौंदर्यशास्त्र व प्राकृतिक सुंदरता को कैमरे के लेंस के माध्यम से संजोने की इच्छा रखते हैं, को एक मंच मुहैया कराया जाएगा। इस क्लब का मूल उद्देश्य विश्वविद्यालय के जीवंतता को कैमरे के माध्यम से कैद कर और उसे दुनिया को दिखाना होगा। यह क्लब विश्वविद्यालय के सभी संकायों, विभागों के फ़ोटोग्राफ़ी के शौक़ीन विद्यार्थियों को एक साथ लाकर उन्हें विशेषज्ञों एवं एक-दूसरे फ़ोटोग्राफ़रों से सीखने के साथ-साथ प्रतिस्पर्धात्मक माहौल देने का भी प्रयास करेगा।
‘ऑबस्क्युरा – द फोटोग्राफी आर्ट क्लब’ के संयोजन का जिम्मा दृश्य कला संकाय के सहायक प्राध्यापक डॉ. मनीष अरोड़ा को दिया गया है। डॉ. अरोड़ा ने बताया कि क्लब, संकायों के लिए सप्ताह में एक फोटो वॉक का आयोजन करेगा, जिसमें घंटे-डेढ़ घंटे तक क्लब के सदस्य किसी वरिष्ठ फोटोग्राफर के साथ विश्वविद्यालय परिसर सहित आस-पास के क्षेत्रों में घूमते-टहलते हुए दृश्यों को अपने प्रोफेशनल कैमरे, फोन कैमरे आदि के जरिये सहेजने का प्रयास करेंगे। इन तस्वीरों को क्लब के इंस्टाग्राम पेज आदि के माध्यम से सोशल मीडिया पर साझा किया जा सकेगा। विश्वविद्यालय की इन तस्वीरों का इस्तेमाल हो सके इसके लिए क्लब तस्वीरों की एक ऑनलाइन रिपॉजरीटरी भी बनायी जायेगी।
फोटोग्राफी क्लब से जुड़ने के इच्छुक विद्यार्थी एवं शिक्षक गूगल फॉर्म के माध्यम से पंजीकरण कर सकते हैं : https://forms.gle/nRW9GBZWXaiFf4YH8