वाराणसी। बीएचयू प्रशासन ने एक नोटिफिकेशन के जरिए कहा है कि किसी भी छात्र, शिक्षक अथवा कर्मचारी शिकायतों के लिए धरना प्रदर्शन परिसर में सिर्फ मधुबन के पास ही किया जा सकता है।
विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से जारी सूचना में कहा गया है कि छात्रों, कर्मचारियों और शिक्षकों के किसी भी मसले को सुलझाने के लिए पूरी संवेदनशीलता, और निष्पक्षता के साथ प्रयास किए जाते हैं। फिर भी अगर आंदोलन की स्थित बनती है तो मधुबन के अलावा परिसर में किसी अन्य स्थान पर धरना-प्रदर्शन या अनशन करने पर सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी और विधिक कार्रवाई भी होगी। इलाहाबाद हाईकोर्ट के निर्देश और जिला प्रशासन के समन्वय से यह व्यवस्था लागू की गई है।