वाराणसी। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बीएचयू की साख और पंहुच बढ़ाने तथा विश्वविद्यालय की विदेशी विद्यार्थियों में लोकप्रियता में वृद्धि करने के प्रयासों को नई गति देने के उद्देश्य से कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन ने एक स्टीयरिंग समिति का गठन किया है। विश्वविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय सहयोग के समन्वयक प्रो. एनवी चलपति राव समिति के अध्यक्ष होंगे। प्रो. एसवीएस राजू, समन्वयक, अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थी व छात्रावास, समिति के सह-अध्यक्ष बनाए गए हैं।
समिति को अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालयों, संस्थानों तथा वैज्ञानिक संस्थाओं के साथ द्विपक्षीय आदान-प्रदान एवं सहयोग को मज़बूत करने तथा बीएचयू में प्रवेश लेने वाले विदेशी विद्यार्थियों के नामांकन में बढ़ोतरी के लिए दिशा तय करने तथा रणनीति बनाने की ज़िम्मेदारी दी गई है। समिति विश्वविद्यालय के शिक्षकों को अंतरराष्ट्रीय सहयोग व साझेदारियों का हिस्सा बनने के लिए प्रोत्साहित व आकर्षित करने के लिए योजना तैयार करेगी।
इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय अनुदान एजेंसियों तथा शैक्षणिक इकाइयों से बीएचयू में अनुदान, छात्रवृत्ति, अध्येतावृत्ति तथा चेयर प्रोफेसरशिप आदि स्थापित करने में सहयोग करेगी। अंतरराष्ट्रीय संस्थानों व हितधारकों के साथ समझौतों की रूपरेखा को बीएचयू के शिक्षकों व विद्यार्थियों के हित के अनुरूप तैयार करने के लिए भी समिति अपने सुझाव देगी।
पुरा छात्रों को काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के साथ जोड़ने पर कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन का विशेष ज़ोर है। इसी क्रम में स्टीयरिंग समिति को बीएचयू के अंतरराष्ट्रीय पुराछात्र नेटवर्क को और व्यापक व सशक्त बनाने के लिए मार्गदर्शन करने की ज़िम्मेदारी भी दी गई है।
प्रो. रमेश चन्द, सलाहकार तथा कृषि विज्ञान संस्थान के पूर्व निदेशक, प्रो. मधुलिका अग्रवाल, संकाय प्रमुख, विज्ञान संकाय, प्रो. केई सीता राम, टोक्यो विश्वविद्यालय, जापान, तथा डॉ. सुधांशु सिन्हा (वरिष्ठ सलाहकार- दक्षिण एशिया), ब्रिटिश काउंसिल, नई दिल्ली, स्टीयरिंग समिति के सदस्य नामित किये गए हैं। डॉ. मनीष अरोड़ा, दृश्य कला संकाय, डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव, पर्यावरण व धारणीय विकास संस्थान, डॉ. अर्चना तिवारी, विज्ञान संकाय, प्रो. किशोर पटवर्धन, आयुर्वेद संकाय, डॉ. सचिन तिवारी, डॉ. फिरोज़, डॉ. चांदनी कुमारी, कला संकाय, डॉ. आतनु रॉय, चिकित्सा विज्ञान संस्थान, तथा श्री चन्द्रशेखर, सहायक सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी, समिति के सदस्य बनाए गए हैं।