वाराणसी। राष्ट्रीय उद्यमिता और लघु व्यवसाय विकास संस्थान (NIESBUD), कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए उद्यमिता पाठ्यक्रम विकसित करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय परिचर्चा सह कार्यशाला का आयोजन बुधवार को नोएडा स्थित NIESBUD के केंद्रीय कार्यालय में हुआ। परिचर्चा में बीएचयू के अभिकल्प नवप्रवर्तन केंद्र के संयोजक डॉ. मनीष अरोड़ा ने उद्यमिता शिक्षा के डिजिटलीकरण की जरूरत पर बल दिया।
राष्ट्रीय उद्यमिता और लघु व्यवसाय विकास संस्थान (NIESBUD) का प्रमुख कार्य कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय के साथ मिलकर उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए प्रशिक्षण, परामर्श, अनुसंधान, कौशल विकास आदि करना है। उनके लिए उपयोग की जाने वाली उद्यमिता शिक्षा पर सामग्री NIESBUD, कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय की ओर से विकसित की जाती है।
उद्यमिता पर सामग्री विकसित करने का उद्देश्य उद्यमिता पर पाठ्यक्रम का मानकीकरण करना है, ताकि पूरे देश में उद्यमिता विकास कार्यक्रम में गुणवत्ता बनाए रखी जा सके। उद्यमिता शिक्षा सामग्री आईटी, पॉलिटेक्निक, जेएसएस बेरोजगार युवाओं और सामुदायिक महिलाओं के नेताओं सहित पहली पीढ़ी के उद्यमियों की प्रशिक्षण आवश्यकताओं की पूर्ति करेगी।