वाराणसी। राष्ट्रीय वन महोत्सव माह कार्यक्रम के तहत मंगलवार को राष्ट्रीय सेवा योजना की बीएचयू इकाई की ओर से एक सघन पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रख्यात चिकित्सक पद्मश्री डॉ चूड़ामणि गोपाल ने किया। मुख्य अतिथि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय निदेशक कालिका सिंह ने स्वयंसेवकों को संबोधित किया। विशिष्ट अतिथि डॉ. सौरव सिंह और कर्नल महेंद्र मिश्रा ने पौधरोपण को वर्तमान समय के लिए महत्वपूर्ण बताया। समारोह की अध्यक्षता कार्यक्रम समन्वयक डॉ. बाला लखेंद्र ने की। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों ने लगभग तीन हजार पौधे लगाए।
कार्यक्रम के दौरान पर्यावरण संरक्षण और जल संरक्षण तथा सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग उन्मूलन के निमित्त एक जन जागरूकता पदयात्रा आयोजित की गई, जिसका नेतृत्व पद्मश्री डॉ. चूड़ामणि गोपाल, कालिका सिंह, डॉ. सौरव सिंह, डॉ. अनिल कुमार सिंह, डॉ. बाला लखेंद्र ने किया।