वाराणसी। आजादी का अमृत महोत्सव हर घर झंडा अभियान के तहत राष्ट्रीय सेवा योजना की बीएचयू इकाई के विशेष शिविर 75 स्वयंसेवक, 75 गांव, 75 विद्यालय और 75000 प्रशिक्षणार्थी के तहत सोमवार को स्वयंसेवकों ने नासिरपुर, सुसुवाही, कर्मन वीर, कंदवा, जलालीपट्टी, सिद्धगिरीबाग, सिगरा, महमूरगंज आदि क्षेत्रों के विभिन्न विद्यालयों में लगभग ग्यारह हजार स्कूली बच्चों को राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत का प्रशिक्षण दिया।
इस यात्रा के दौरान स्वयंसेवक आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम और हर घर झंडा अभियान के बारे में भी छात्रों के बीच जानकारी दें रहे हैं। छात्र स्वयंसेवकों का नेतृत्व कार्यक्रम के संयोजक डॉ. बाला लखेंद्र और सह संयोजिका डॉ. कनुप्रिया सिंह कर रहे हैं।
कार्यक्रम समन्वयक डॉ. बाला लखेंद्र ने बताया कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम को समर्पित राष्ट्रीय सेवा योजना काशी हिंदू विश्वविद्यालय का यह पहला शिविर बहुत ही महत्वपूर्ण और सफल रहा। स्वयंसेवकों को जहां एक ओर गांव देखने का मौका मिला वही विद्यालयों के बच्चों से भी वे रूबरू हुए।