वाराणसी। एक भारत श्रेष्ठ भारत और आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना की बीएचयू इकाई की ओर से राष्ट्रीय युवा संगीत सम्मेलन की 118वीं कड़ी में महान शिक्षाविद् भारत रत्न डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी को संगीतमय श्रद्धांजलि दी गयी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा विभाग के राष्ट्रीय सेवा योजना राज्य अधिकारी थे। उन्होंने कहा कि एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम और आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के माध्यम से भारतीय युवा राष्ट्रीय एकता के सूत्र को सशक्त बना रहे हैं। जिस सांस्कृतिक एकात्मकता के लिए महान शिक्षाविद् डॉक्टर राधाकृष्णन जैसे शिक्षाविद् ने शिक्षा में इन मूल्यों को शामिल किए जाने की बात की थी।
विशिष्ट अतिथि राजस्थान के जाने-माने लोक स॔गीत निर्देशक पंडित सतीश बोहरा ने स्वयं सेवकों को संबोधित किया। समारोह की अध्यक्षता अरुणोदय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विश्वनाथ शर्मा ने की।
कार्यक्रम का शुभारंभ आर्य महिला पीजी कॉलेज की छात्रा सुश्री प्रतिमा यादव की गुरु वंदना से हुआ। तत्पश्चात देशभक्ति गीत की प्रस्तुति शिवानी दूबे ने किया। इसके उपरांत शिवानी दुनिया के शिक्षकों को समर्पित एक कविता शिक्षकों के नाम की प्रस्तुति की।
अरुणाचल प्रदेश कि पानये पिनया एक पारंपरिक लोक नृत्य की प्रस्तुति की। कार्यक्रम का समापन प्रतिमा यादव के नृत्य से हुआ, जिसे उन्होंने गुरु के रूप में माता की भूमिका पर केंद्रित किया गया था।
कार्यक्रम में पदमश्री पंडित रामदयाल शर्मा, पंडित देवेंद्र वर्मा, प्रो. लावण्या कीर्ति सिंह, काव्या, डॉ. सच्चिदानंद त्रिपाठी, डॉ. पूनम सिंह, डॉ. अन्नपूर्णा, रंजीत राय, नितिन भारद्वाज सहित अनेक अतिथिगण उपस्थित थे।
आरंभ में राष्ट्रीय सेवा योजना के क्षेत्रीय निदेशक डॉ अशोक श्रोति ने एक भारत श्रेष्ठ भारत और आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के विविध पक्षों पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम समन्वयक डॉ बाला लखेंद्र ने किया और धन्यवाद ज्ञापन डॉ पंकज बोरा ने किया।