वाराणसी। बीएचयू के चिकित्सा विज्ञान संस्थान में गुरुवार को एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसका उद्देश्य माइलॉफ्ट (माई लाइब्रेरी ऑन फिंगर टिप्स) के बारे में जानकारी देना और संस्थान को इससे जोड़ना है। कार्यक्रम की शुरुआत संस्थान के निदेशक प्रो. एसके सिंह ने किया।
आईएमएस की डिप्टी लाइब्रेरियन डॉ. किरम चतुर्वेदी ने बताया कि संस्थान नई दिल्ली के इलेक्ट्रॉनिक रिसोर्सेज इन मेडिसिन-इलेक्ट्रॉनिक जर्नल कंसोर्टियम ऑफ द नेशनल मेडिकल लाइब्रेरी का सदस्य है। यह कंसोर्टियम 2008 में गठित हुआ था। यह देश भर के मेडिकल संस्थानों और कॉलेजों को संपूर्ण इलेक्ट्रॉनिक जर्नल उपलब्ध कराता है। डॉ. चतुर्वेदी ने बताया कि संस्थान की लाइब्रेरी के पास इस समय 244 जर्नल निःशुल्क उपलब्ध हैं, जिन्हें पांच प्रकाशन बीएमजे पब्लिशिंग ग्रुप, कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी प्रेस, वॉल्टर्स क्लूवर, ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और विली प्रदान करते हैं।
डॉ.चतुर्वेदी ने कहा कि माइलॉफ्ट के सदस्य अमित शुक्ल ने क्यूआर कोड के जरिए संस्थान के छात्रों और स्टाफ का रजिस्ट्रेशन कराया। उन्होंने इस दौरान छात्रों के कई सवालों के जवाब भी दिए। उन्होंने कहा कि भविष्य में कई ऐसे इलेक्ट्रॉनिक जर्नल छात्रों के लिए उपलब्ध हो सकेंगे। इस जागरूकता कार्यक्रम में संस्थान के मेडिसिन, आयुर्वेद और दंत विज्ञान संकाय प्रमुख, आईएमएस लाइब्रेरी के प्रोफेसर इंचार्ज प्रो. संजीव कुमार सिंह, प्रो. वीएन मिश्र, प्रो. संजीव गुप्ता, प्रो. अमृता कार, डॉ. पवन कुमार दुबे, डॉ. विवेक कुमार के अलावा संस्थान के सभी प्राध्यापक और ज्वाइंट रजिस्ट्रार, सेंट्रल लाइब्रेरी के डॉ. विवेकानंद जैैन मौजूद रहे। प्रो. संजीव कुमार जैन ने धन्यवाद दिया।