वाराणसी। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर सोमवार को बीएचयू के प्रबंध अध्ययन संस्थान के शिक्षकों और विद्यार्थियों ने वस्त्रदान किया। इसमें सर्वार्थ क्लब के सदस्यों ने सहयोग किया।
क्लब के सहयोग से संस्थान के सदस्यों ने परिसर स्थित तुलसीदास कॉलोनी, अरविंदो कॉलोनी के अलावा अन्य स्थानों से कंबल, कोट व अन्य गर्म कपड़े एकत्र किये और इन्हें विश्वविद्यालय के आसपास की झुग्गियों में रहने वाले गरीब लोगों में वितरित किया।
बीएचयू के छात्र अधिष्ठाता प्रो. अनुपम कुमार नेमा, संस्थान के निदेशक प्रो. एसके दुबे और डीन प्रो. एचपी माथुर ने इस अभियान का नेतृत्व किया। प्रो. नेमा ने कहा कि हमें अपनी दैनंदिन गतिविधियों में “दूसरों की मदद” को भी शामिल करना चाहिए। उन्होंने कहा कि दूसरों के लिए जीना ही हमें पशुओं से अलग करता है। हमे अपने आलावा दूसरों के लिए भी जीना चाहिए।
प्रो. एचपी माथुर ने माया एंजेलेको को उद्घृत करते हुए कहा कि जब हम खुशी से कुछ देते हैं और लोग कृतज्ञतापूर्वक उसे स्वीकार कर लेते हैं तो हर कोई धन्य होता है। इस दान ने जरूरतमंद लोगों के लिए कुछ करने की प्रेरणा दी है। डॉ. शशि श्रीवास्तव ने कहा कि संस्थान की ओर से लोगों की मदद के लिए यह बड़ी पहल है।
संस्थान के निदेशक प्रो. एसके दुबे ने छात्रों से कहा कि वह अपने जीवन में इसे हमेशा अपनाएं। दूसरों की मदद करने से आत्मिक संतुष्टि मिलती है। अंत में डीन प्रो. माथुर ने इस अभियान में जुड़ने के लिए लोगों का आभार जताया। संस्थान के छात्रों ने लोगों की मदद करते रहने का संकल्प भी लिया।