वाराणसी। एसबीआई लाइफ के मानव संसाधन प्रमुख सुबोध कुमार झा ने कहा है कि बीएचयू के प्रबंध शास्त्र संस्थान के चार हजार से ज्यादा छात्र-छात्राएं देश के कॉरपोरेट जगत में काफी नाम कमा रहे हैं। वह सातवें संस्थन दिवस के मौके पर शुक्रवार को बतौर मुख्य अतिथि परिसर में मौजूद थे।
मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए संस्थान के निदेशक प्रो. एसके दुबे ने बताया कि बीएचयू में प्रबंधन का अध्ययन 1968 में वाणिज्य एवं प्रबंधन संकाय के तहत शुरू हुआ था। 1984 में अलग प्रबंध अध्ययन संकाय की स्थापना की गई। यहां के छात्र-छात्राओं के प्रदर्शन को देखते हुए 2015 में इसे प्रबंध शास्त्र संस्थान का दर्जा दे दिया गया।
कार्यक्रम के दौरान डॉ. अरुण कुमार देशमुख और डॉ. अभिजीत विश्वास को बेस्ट फैकल्टी अवार्ड से सम्मानित किया गया। अजित यादव बेस्ट रिसर्च स्कॉलर घोषित किये गए। शिक्षण कर्मचारी दीप्ति शर्मा, सौरभ यादव, ऋतुराज जायसवाल, चंदन कुमार, एसके माथुर, दीपेंद्र सिंह, श्यामलाल यादव, श्रीप्रकाश पटेल, शिवनतः प्रकाश गुप्ता व मनोज को भी पुरस्कृत किया गया।
संस्थान दिवस के मौके पर छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। खुशी खुशवानी, आगमन जायसवाल, तान्या गर्ग, सोनिया, तनीशा, जैन, नीलम श्रावणी, फिरोज अख्तर, आकांक्षा ने अनेकता में एकता थीम पर नृत्य व अन्य प्रस्तुतियां दीं। जलज दिवाकर और अतुल आनंद पाठक ने गायन प्रस्तुत किया। हरिओम मौर्य की प्रस्तुति को विशेष सराहना मिली। अंकिता डेका और प्रियंका गुप्ता ने भी नृत्य प्रस्तुत किया। अंत में प्रो. आशीष वाजपेयी ने भी गायन की प्रस्तुति दी। प्रश्नोत्तरी सत्र भी आयोजित किया गया। डॉ. आशुतोष मोहन भी कार्यक्रम में शामिल रहे।