वाराणसी। संविधान दिवस पर शनिवार को बीएचयू के केन्द्रीय कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन की अगुवाई में विश्वविद्यालय परिवार के सदस्यों ने भारत के संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया। इस अवसर पर कुलगुरु प्रो. वीके शुक्ला, कुलसचिव प्रो. अरुण कुमार सिंह, वित्ताधिकारी डॉ. अभय कुमार ठाकुर, छात्र अधिष्ठाता प्रो. एके नेमा तथा मुख्य आरक्षाधिकारी प्रो. अभिमन्यु सिंह समेत बड़ी संख्या में अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
इस दौरान कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय के सदस्य होने के नाते हम सभी को संस्थान के प्रति निष्ठा, प्रतिबद्धता व समर्पण भाव के साथ काम करना होगा। उन्होंने कहा कि इस प्रकार से हम संविधान के प्रति भी सच्ची निष्ठा का परिचय दे पाएंगे, क्योंकि संस्थान के हित में कार्य करते हुए हम देश को भी आगे ले जा सकते हैं। प्रो. जैन ने विश्वविद्यालय परिवार के सदस्यों का आह्वान किया कि वे प्रक्रियाओं को सरल बनाने पर ज़ोर दें, ताकि प्रक्रियागत जटिलताओं व खामियों के चलते विद्यार्थियों, शिक्षकों व अन्य पक्षधारकों को परेशान न होना पड़े। उन्होंने कहा कि यदि प्रत्येक इकाई व विभाग हर महीने अपने कामकाज में 5% तक सुधार लाता है, तो एक वर्ष में हम संस्थान के काम को 60% प्रतिशत तक अधिक प्रभावी बना पाएंगे।
“संविधान दिवस” के अवसर पर विश्वविद्यालय के विभिन्न संस्थानो व संकायों में भारत के संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में शिक्षकों, विद्यार्थियों तथा कर्मचारियों ने प्रतिभागिता की।